बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे दो दिन के लिए कुल्लू का एसपी बनकर कुल्लू में चिट्टे और चरस पर चोट करते नजर आएंगे। कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में 21 और 22 मई से बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होगी। शूटिंग के लिए कुल्लू के रथ मैदान में बाकायदा पारंपरिक मेले का भव्य सेट लगाया जा रहा है। मुंबई से आए आर्ट डायरेक्टर अपनी टीम के साथ सेट लगाने के काम में जुट गए है।