बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता को लेकर मुक्ति निकेतन भागलपुर कटोरिया की टीम कटोरिया, चांदन प्रखंड सहित बांका जिले भर में 12- 14 सितंबर तक अभियान चला रही है। जिसके तहत धर्मगुरुओं से बाल विवाह ना कराने की अपील करवायी जा रही है। शनिवार शाम 5 बजे तक कटोरिया सहित अन्य क्षेत्र में टीम द्वारा धर्मगुरुओं से अपील करवायी गयी।