सोमवार को दोपहर 3 बजे इटारसी नर्मदा पुरम रोड स्थित खेड़ा में भैरव मां मंदिर के सामने एसडीओपी महेंद्र के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान SDOP एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने स्टाफ के साथ हेलमेट ना पहने और बिना दस्तावेज दुपहिया वाहन चलाने वालों को समझाइए देते हुए सलमान ने कार्रवाई की साथ बस और कर चालकों को सीट बेल्ट और दस्तावेज चेक किए।