सूरापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक बकरा व्यापारी ने वृद्ध महिला को₹12000 की जाली नोट देकर बकरा खरीदा उसके बाद वह चला गया, वहीं वृद्ध महिला ने जब रुपया फ्रैंचाइजी पर गुरुवार को दिन में 11:00 बजे जमा करने के लिए पहुंची तो जाली नोट का हुआ खुलासा, इसी दौरान वृद्ध महिला ने बकरा खरीददार के ऊपर लगाया आरोप ,बताया कि हमें खरीददार ने यही जाली ,नोट दिया