चिल्ह कोतवाली क्षेत्र के चेतगंज बाजार में भारी बारिश के कारण एक विशाल नीम का पेड़ बिजली की पोल पर गिर गया। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं सड़क पर गिरने से मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बिजली विभाग को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। संयोग अच्छा रहा की कोई हताहत नहीं हुआ।