मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पंडौल प्रखंड के संकोर्ष पंचायत में स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का गुरुवार को अचानक निरीक्षण किया। इंस्पेक्शन के दौरान ANM रंजना कुमारी मौजूद थीं। केंद्र पर न तो ड्यूटी चार्ट था और न ही कर्मचारियों की अटेंडेंस रजिस्टर । दूसरी ANM निर्मला देवी अक्सर घर पर रहती हैं और समय पर केंद्र नहीं आतीं।