अररिया जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर सोमवार को शाम 4 बजे के करीब आयोजित लाइव सत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने विभाग की तीन प्रमुख फ्लेक्सी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिनमें बिहार भवन एवं अन्य स्वनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड विशेष रूप से उल्लेखनीय है।