सुखासन नहर के पास एक टोटो चालक से लूटपाट के दौरान तीन युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि एक टोटो चालक भवानीपुर वार्ड छह निवासी इंद्रदेव मुखिया ने बताया कि वह टोटो लेकर घर जा रहा था. इसी बीच सुखासन नहर के पास तीन बाईक सवार ने उसे रोका और हथियार दिखाकर लगभग एक हजार रूपए लूट लिया.