बांदा के कलेक्ट्रेट में सोमवार को नरैनी क्षेत्र के लहुरेटा गांव का रहने वाला एक हल्के नाम का वृद्ध पहुंचा। जहां पर इसने अपने गांव के रहने वाले एक कमलेश नाम के व्यक्ति पर 5 लाख 10 हजार रुपये खाते से निकाल लेने का आरोप लगाया। और डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। हल्के ने बताया कि मेरे खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य पैसा पड़ा था।