मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव निवासी मंजिल पाल की 30वर्षीय पत्नी माता रानी देवी धान के फसल के बीच लगी घास निकालने का काम कर रही थी तभी सांप ने काट लिया शोरगुल करने पर खेत मालिक ने इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार शुरू हो सका,घटना शुक्रवार की सुबह 11:00AM बजे की है।