गंजबासौदा के घटेरा मे कक्षा 6वीं और 9वीं के 81 स्टूडेंट्स को साइकिलें दी गईं, लेकिन अधिकांश में खराबी पाई गई। हैंडल टूटे, वाल्व नहीं, कई साइकिलें पंचर थीं। करीब 35-40 साइकिलें खराब थीं। विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कार्यक्रम में साइकिलें बांटीं। बाद में रास्ते में दो बच्चियों की पंचर साइकिल देखकर उन्होंने बीआरसी को ठीक कराने को कहा। वीडियो भी सामने आया है।