मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह )ने नगर उदयपुरा में श्री गंभीरसिंह राजपूत जी, श्री भगवत वर्मा जी, स्वर्गीय श्रीमती प्रेमबाई शेजवार जी, स्वर्गीय श्री नीलेश बडकुर जी (एस.आई.), स्वर्गीय श्री रविशंकर जी धाकड़ व वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री विनय कुमार जी लोया के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की श्रद्धांजलि अर्पित की दुख जताया ।