*ताखा छेत्र में कबड्डी में कौआ और भरतपुर खुर्द विजयी* आपको बताते चले आज दिन मंगलबार सुबह समय करीब 11 बजे ताखा के अधीनी एवं बम्हनीपुर संकुल की संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के जूनियर एवं प्राइमरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अधीनी संकुल में कंपोजिट विद्यालय कौआ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।