गुना उत्कृष्ट विद्यालय की नोडल खेल केंद्र में 8 सितंबर को राज्य स्तरीय शालेय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। बॉक्सिंग में 14 वर्ष बालक बालिका और जूडो में 14 एवं 17 वर्ष बालक बालिका वर्ग में आयोजन है। प्रदेश के 9 संभाग के 520 खिलाड़ी और कोच शामिल हुए है। 11 सितंबर को समापन होगा। टीमों ने मार्च पास्ट किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।