कुक्षी गंधवानी की कृषि उपज मंडी में कपास की आवक शुरू हो गई क्षेत्र के किसानों के द्वारा अपनी कपास उपज विक्रय करने करने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं कृषि उपज मंडी कुक्षी में आज बुधवार को शाम 4 बजे तक की गई कपास खरिदी को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुक्षी मंडी में 87 वाहनों से कपास खरिदा गया जिसमें अधिकतम भाव 6905 रु प्रति क्विंटल रहे हैं।