सलोन थानाक्षेत्र के,मटका गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर, आशीष तिवारी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसको लेकर सीओ सिटी,अमित सिंह ने बयान जारी किया है।बता दें कि,सम्राट अशोक समेत पूरे मौर्य समाज को,फेसबुक लाइव पर आकर गाली दी गई थी।जिसको लेकर सलोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।