10 सितंबर बुधवार दोपहर 1:30 बजे बाइक सवार युवक के सामने अचानक भैंस सड़क पार करती हुई आ गई। भैंस से युवक बाइक समेत युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां युवक के प्राथमिक उपचार के बाद, स्थिति नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल के चुरुवा पश्चिम गांव मार्ग होते हुए समोधा जा रहा था।