रामगढ़ थाना के गम्हरिया दुर्गा मंदिर समीप रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के दीवाल पर सेंधमारी कर बर्तन रुपया नगदी समेत हजारों रुपए सामान की चोरी कर लिया।घर के पीड़िता अनु देवी के अनुसार चोरों ने बक्से से कांसे की बरतन तथा नगद ₹6000 समेत हजारों रुपए समान ककी चोरी कर लिया। सोमवार 8 पीएम को थाना प्रभारी मनीष कुमार बताया पिडीता की ओर से अब आवेदन नही मिला है