झांसी नगर निगम ने कोतवाली इलाके में पानी वाली धर्मशाला के नाम से बने तालाब का सौंदर्याकरण कराया है महारानी लक्ष्मीबाई के काल का ये तालाब चारो ओर से मंदिरों से घिरा है। ऐसे में यहां तमाम साज-सज्जा भी की गई है लेकिन इस तालाब में पलीं सैंकड़ों क्विंटल मछलियों के लिए ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण सैकड़ों मछलियां मर गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा ह