मैनपुरी में न्यायिक कोट में बिना अधिवक्ताओं के SC की हो रही परमिशन को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कोट में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ADM न्यायिक को हटाए जाने को लेकर मांग की है। तो वहीं अधिवक्ताओं ने जमकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं पूरे मामले में अधिवक्ता ने क्या कुछ बताया है सुनते है।