बुहाना क्षेत्र के सरस्वती फार्म हाउस, कलवा में शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व सात बार क विधायक रहे स्व. काका सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर “सुन्दर स्मृति धाम” का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन व नरदेव बेनीवाल की काका सुंदरलाल के जीवन पर आधारित रागिनी मुख्य आकर्षण रही।