सोनेपुर जिला अस्पताल में लगातार फैल रही गंदगी को लेकर, प्रशासन काफी सख्त है,जिसमें मरीज के साथ आ रहे इमानदारो द्वारा गुटखा खाकर जगह-जगह गंदगी फैलाई जा रही है, जिस पर पाबंदी लगाने के लिए सीएमओ चित्रकूट के आदेश पर, मंगलवार सुबह 10 बजे से अस्पताल में नियुक्त गार्डों द्वारा गुटखा बीड़ी व सिगरेट पी व खा रहे लोगो पर 200 रुपयों का आर्थिक जुर्माना लगाया जा रहा है।