सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर से गुजरने वालीं वाराणसी लखनऊ फोरलेन हाइवे के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.