करकेली के बायपास मे 10 जून को महिला सुषमा बाई बैगा पति सुनील बैगा निवासी ग्राम खेरवाकला थाना कोतवाली उमरिया रोड एक्सीडेंट मे बुरी तरह घायल हो गई थी।जिसकीं इलाज के दौरान मौत हो गई है जिस पर मामले की सूचना पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।