अहमदाबाद में एयर इण्डिया फ्लाइट ए.आई.171 का क्रैश पर माले जिला कमिटी के सदस्यों ने गुरुवार की शाम 5 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हादसा पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि लंदन जा रहे इस विमान में 200 से अधिक यात्री एवं 12 क्रू मेम्बर थे, जो उड़ान भरने के 9 मिनट बाद ही अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप मेघनी नगर इलाके में गिर गया. हाल के कई दशकों में हुआ यह सबसे भयानक