मंड्रेला कस्बे के भार्गव मोहल्ला स्थित लाठो की प्राचीन हवेली, जो लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ी थी और आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई थी, आखिरकार शनिवार को ध्वस्त कर दी गई। नगरपालिका द्वारा जारी नोटिस की पालना करते हुए हवेली मालिक ने स्वयं अपने स्तर पर हवेली का हिस्सा और चारदीवारी तुड़वाकर मिसाल कायम की।