आजादी के 78 साल बाद भी शिव टोला सड़क से वंचित। नौहट्टा प्रखंड के जयंतीपुर पंचायत स्थित शिव टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां पक्की सड़क नहीं बन पाई है। गांव के लोग आज भी कीचड़ भरी कच्ची पगडंडी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।