टोंगरीधार के दर्जनों राशनकार्डधारियों ने मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे बीसीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर डीलर बद्री राम पर हर महीने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है।लिखा कि डीलर उन लोगों के फिंगर प्रिंट लेकर भी राशन नहीं देता है,पूछने पर कहता है कि इस माह में फिंगर प्रिंट लगा के रखेगा तो अगले माह राशन मिलेगा।