मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं। शनिवार को ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद वे रविवार को मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने पर्वत स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रेताकालीन शनि मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक की तरह यहां भी शनि लोक का निर्माण कराया जाएगा।