डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत अंतर्गत कपराठ गांव और आसपास के इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक चरम पर है। पिछले तीन से चार दिनों से लगातार हाथियों का झुंड गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है।वही शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान झुंड ने ग्रामीण रविंद्र सिंह के घर को तोड़ डाला और सुनेशर सिंह की करीब 3 एकड़ धान की फसल ..