दुर्घटना तारुन ब्लॉक क्षेत्र के पूरब पट्टी की है, जहा निवासी श्याम भवन पाठक ने मंगलवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को अचानक उनका कच्चा खपरैल का मकान जिसमें वह अपने भाई के साथ परिवार सहित रहते थे भरभराकर गिर गया, गनीमत रही कि परिवार के लोग खेत की तरफ गए थे, जिसके चलते सभी बच गए, सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान और लेखपाल को दिया है।