महेश्वर - पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन रविवार को श्री जी की भव्य रथ यात्रा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकली। समाज अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने बताया कि श्री जी को रथ सवार कर मुख्य मार्गों से रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा में जिन श्रद्धालुओं ने बोली ली थी, वे रथ पर सवार हुए। भगवान विराजमान करने की बोली रत्नेश जैन परिवार द्वारा ली गई।