तालाबंद अस्पताल, परेशान मरीज: बारिश में भीगते एनएचएम कर्मियों का हल्ला बोल सूरजपुर रविवार दोपहर 2 बजे एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार उग्र हो रहा है, करीब 16,000 से ज्यादा कर्मचारी सड़कों पर भारी बारिश में डटे हुए हैं। इनकी मांगों में मुख्य रूप से नियमितीकरण, ग्रेड पे और 27% लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांग पर शासन स्तर पर सुनवाई अबतक नहीं