सात वर्ष लापता रहने के बाद वापस घर लौटे मूक बधिर की पुत्री का नामांकन जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू की पहल पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाटशिला में शनिवार की दोपहर 2 बजे कराया। जिप सदस्य ने बताया कि घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत काशिदा पंचायत के माहलीडीह गांव निवासी मूक बधिर बोदेन मुर्मू आपने दोस्तों के साथ रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत चला गया था।