पट्टी चिमनपुरा गांव में खेत पर घास काटते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खेत पर घास काटते समय करंट लगने से पट्टी चिमनपुरा निवासी 25 वर्षीय राजू मीना पुत्र हरिनारायण मीना की मौत हो गई। विद्युत पोल के स्टैग वायर से युवक का हाथ छू जाने के कारण करंट लगने से व िअचेत हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जा