लालगंज थाना क्षेत्र के बलुआ बसंता निवासी सोनू कुमार ने लालगंज थाना को आवेदन देते हुए बताया कि वह फूल एवं सब्जी का खेती करता है इसी दौरान गांव के रामपति चौरसिया सौ कुड़ी फुल खरीदने की बात की इसके बाद सोनू कुमार ने फूल न होने की हवाला देते हुए फूल नहीं दिया जिसके कारण रामपति चौरसिया अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर सोनू कुमार के साथ मारपीट किया है एवं हमेशा गाली