सेंट्रल जेल से 13 अगस्त को बंदी सुखबीर जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया था 11 दिन बीत चुकी है लेकिन अभी तक इस कोई गिरफ्तारी नहीं हुई बंदी सुखवीर पर पंचकूला में युवतियों को इशारे करने के आरोप थे 11 तारीख को से पंचकूला से अंबाला की सेंट्रल जेल लाया गया था उनकी टीम में जगह-जगह पर उसकी तलाश कर रही है जल्दी गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी