काशीपुर में चीमा चौराहे के पास बना रेलवे फाटक अचानक टूट गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल रेलवे फाटक को ट्रेन क्रॉस ही करने वाली थी। जिसको समय रहते रोक लिया गया। वहीं रेलवे फाटक के टूट जाने से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और लंबा जाम लग गया।