शनिवार को करीब 7 बजे श्री काले महादेव स्थित मंदिर में समिति ने भगवान श्री काले महादेव की पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया गया। समिती ने भगवान श्री काले महादेव का श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप में श्रृंगार किया। श्री काले महादेव मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने आते है।