भिंड के अटेर रोड मातादीन का पूरा पर अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय नीलेश कुशवाहा नामक किशोर ने फांसी लगाकर आत्म हत्या आज रविवार के रोज शाम 4 बजे कर ली जिसे परिजन अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और किशोर को मृत घोषित कर दिया मृतक नीलेश के दोस्तों ने बताया कि वह डिप्रेशन में पढाई को लेकर चल रहा था और उसके माता-पिता भी नहीं है इससे भी वह परेशान था