सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर और मार्ग को बाधित करने वाले दुकानदारों के साथ ग्राहकों की वाहनों पर भखारा पुलिस ने एक्शन लिया है मंगलवार की शाम करीब 5 बजे भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलताश के द्वारा नगर में गश्त कर मार्ग में बाधा पहुंचाने वाली वाहनों यातायात प्रभावित करने वाले दुकानदारों पर एक्शन लिया है।