bsl पुलिस थाना कॉलोनी के जंगमबाग क्षेत्र में मंगलवार शाम 6 बजे के करीब भारी भूस्खलन होने से दो मकानों के जद में आने की सूचना है।सूचना मिलने पर bsl कॉलोनी थाना की टीम ,sdm, तहसीलदार सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी जगत राम ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है मौके पर प्रशासन पहुंचा है।