पूर्णिया साइबर थाना के द्वारा साइबर ठगी के मामले में पीड़ित मो. सोनू सदर थाना निवासी से ठगे गये रुपये लौटाने में कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया पुलिस की ओर से बुधवार को शाम के लगभग साढ़े 6 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साइबर थाना द्वारा साइबर ठगी के पीड़ित मो.सोनू, सदर थाना निवासी को साइबर ठगी का 98 हज़ार रुपया वापस कराया गया. मोहम्मद सोनू ने जताया आभार