मेहनौन पावर हाउस मे लगा 10mva का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। यह ट्रांसफार्मर 3 दिन पहले ही बदला गया था, लेकिन दोबारा खराब हो जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। रविवार 2 बजे JE ने बताया अस्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए धानेपुर विद्युत केंद्र से कनेक्शन जोड़कर व्यवस्था चलाई। ट्रांसफार्मर के बार-बार खराब होने से ग्रामीणो मे आक्रोश है।