सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को एनएच-107 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस अधिकारी ज्योति कुमारी और उनकी टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान लालपुर के चंद्रकिशोर यादव के रूप में हुई है।