इस बार ग्वालियर में हो रही नेशनल कैरम प्रतियोगिता में जौनसार बावर से मलेथा गांव से, के एस नेगी भाग लिया। आपको बता दें कि ग्वालियर में हो रही नेशनल केरम प्रतियोगिता में जौनसार बावर से मलेथा गांव के निवासी के एस नेगी ने इस प्रतियोगिता मों भाग लिया । वहीं उनके इस प्रतियोगिता में शामिल होने पर उनके गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की है।