मौदहा नगर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक कंस मेला का शुभारंभ शनिवार की शाम गुढ़ाही बाजार में कंस दरबार लगने के साथ ही आरंभ हो जाएगा। इस मेले को लेकर मीरा तालाब के मैदान में तमाम प्रकार की दुकानें व झूले लगना शुरू हो गए हैं। प्रशासन मेला को सकुशल संबंध संपन्न करने के लिए व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। अवगत हो कि नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय ऐतिहासिक कंस म