जमुआ प्रखंड के धर्मपुर गांव निवासी तोतो महतो के पुत्र, 50 वर्षीय कर्मन महतो का रविवार शाम करीब 4 बजे गुजरात के सूरत में असामयिक निधन हो गया।जानकारी के अनुसार, वे पिछले 10 वर्षों से सूरत के भटर इलाके में एक सेट के घर मे रसोई का काम कर रहे थे। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।