गाजीपुर जिले मुहम्मदाबाद सपा विधायक शोहेब अंसारी ने रुकंदीपुर निवासी मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात किया। उन्होंने इस घटना को लेकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह हमारे विधानसभा क्षेत्र का मामला है और उनके परिवार से हम लोगों का पुराना नाता रहा है।कहा दुःख के घड़ी में हम परिवार के साथ है।