खुटार थाना क्षेत्र के बंडा रोड स्थित झुकना नदी में बुधवार की दोपहर 1बजे के लगभग एक युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक ने पैंट, टी-शर्ट और कपड़े के जूते पहन रखे थे। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की होगी। क्योंकि युवक की मौत डूबने से हुई है।